परवेज अख्तर/सिवान :- शहर के दारोगा प्रसाद राय महाविद्यालय परिसर में सोमवार को कौमी एकता के प्रतीक मौलाना मजहरूल हक की जयंती पूर्व प्राचार्य ब्रजदेव सिंह यादव की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाई गई। कालेज के संस्थापक पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी, एमएलसी विरेंद्र नारायण यादव, विधायक हरिशंकर यादव, पूर्व मंत्री इंद्रदेव प्रसाद, जेपी विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डा. अशोक झा व कुल सचिव श्रीकृष्ण ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर व तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। साथ हीं उनके आदर्शों को आत्मसात करने पर बल दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. अशोक झा ने मौलाना के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। वहीं पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि मौलाना साहब के सर्वधर्म समभाव के विचार आज भी प्रासंगिक है। पहले सत्र में हीं कौमी एकता के प्रतीक मौलाना मजहरूल हक और आज का राष्ट्रीय परिवेश विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया। वहीं कार्यक्रम के दूसरे सत्र में अखिल भारतीय कवि सह मुशायरा का आयोजन किया गया।
समारोहपूर्वक मनी मौलाना मजहरूल हक की जयंती
विज्ञापन