खुलेआम घूम रहा है प्राथमिकी के बाद कांड के नामजद आरोपित
परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के चाड़ी गांव में सरस्वती पूजा बिसर्जन के दौरान हथियार लहरा कर दहशत फैलाने वाले युवक स्थानीय पुलिस के निष्क्रियता से क्षेत्रों में खुलेआम घूम रहा है। जिसके चलते दर्ज कांड के सूचक में भय व दहशत का माहौल कायम है। इसके बावजूद स्थानीय पुलिस उसे गिरफ्तार करने में विफल साबित हो रही है।स्थानीय पुलिस का रटी-रटाई जवाब यह है कि कांड का अनुसंधान जारी है।गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। उधर दर्ज कांड के आरोपीतों द्वारा खुलेआम घूमने से गांव व आसपास के इलाकों में दहशत व्याप्त है। इसके बावजूद पुलिस सजग नहीं दिख रही है। यहां बताते चले कि जिले के जी बी नगर थाना क्षेत्र के चाड़ी गाँव में बीते एक सप्ताह पूर्व सरस्वती मूर्ति बिसर्जन के दौरान युवकों द्वारा दहशत फैलाने के उद्देश्य से हथियार लहराया।बाद में ग्रामीणों ने दो युवको को धर दबोचा था।लेकिन मौके का लाभ उठाकर ग्रामीणों के चंगुल से दहशत फैलानेे वाले युवक फरार हो गए थे। इस दौरान दहशत फैलाने वाले युवकों ने अपना हथियार छोड़ फरार हो गए थे। बाद में ग्रामीणों ने हथियार को जप्त कर मौके पर पहुँची पुलिस को सौंप दिया था।जिसको लेकर चांड़ी गांव निवासी राममिलन प्रसाद ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर चांड़ी गांव निवासी सलीम अंसारी के पुत्र सोनू अंसारी व मोनू अंसारी के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया की बिसर्जन में जुलुस के दौरान हथियार के बल पर दहशत कायम करने वाले नामजद अभियुक्त के गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है लेकिन गिरफ्तारी के डर से दोनो अभियुक्त फरार है।