निजी स्कूलों की बदली टाइमिंग, DM ने जारी किया निर्देश, भीषण गर्मी की वजह से बदला समय

0

पटना: बिहार में भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य के स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है। अब राजधानी पटना में सभी प्राइवेट स्कूल सुबह 7 बजकर 45 मिनट से 11 बजकर 45 मिनट तक चलेंगे। पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने यह निर्देश जारी किया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं इससे पहले सरकारी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया था। सरकारी स्कूल सुबह 6 बजकर 30 मिनट से 11 बजकर 30 मिनट तक चल रहे हैं। अब प्राइवेट स्कूल का समय भी चेंज कर दिया गया है। सभी प्राइवेट स्कूल सुबह पौने आठ बजे से पौने 12 बजे तक चलेंगे।

प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी को लेकर प्राइवेट स्कूलों के समय में बदलाव किए गये है। पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने यह निर्देश जारी किया है। डीएम ने आमलोगों से दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक धूप में नहीं निकलने की अपील भी की है। बता दें कि आपदा प्रबंधन विभाग के सेक्रेटेरी संजय कुमार अग्रवाल ने इस आलोक में डीएम को पत्र लिखा था। उन्होंन पत्र लिखकर ये सुझाव दिया था कि स्कूली बच्चों को भीषण गर्मी से बचाने विद्यालय को सुबह की पाली में करना आवश्यक है।