छपरा: मशरक में लगे लगान जमा शिविर में 11000 के कटे रसीद

0

छपरा: सारण जिला अधिकारी के आदेशानुसार भूमी लगान जमा करने का विशेष शिविर का आयोजन हर सप्ताह के मंगलवार और शुक्रवार को हर अंचल कार्यालय में होना है। जिसमें शुक्रवार को अंचल कार्यालय परिसर के मनरेगा सभागार में सभी राजस्व कर्मचारीयों के साथ सीओ ललित कुमार सिंह ने शिविर लगाया। शिविर में 11000 रूपये लगान के रूप में जमा किए गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मामले में सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि भूमी लगान राजस्व के जमा अनुपात में कमी को देखते हुए लगान जमा करने के लिए विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है जहां सहूलियत से लगान जमा करने का विशेष कैम्प का आयोजन 31 मार्च तक हर सप्ताह के मंगलवार और शुक्रवार को लगेगा जहां अंचल क्षेत्र के भू स्वामी अपने भूमी लगान का बकाया जमा कर सकतें हैं।

जिसके लिए अपने भूमी का पुराना लगान जमा रशीद लेकर आना पड़ेगा। जिसमें पहले दिन 11000 हजार रुपए जमा किए गए। वही लगान जमा करने आएं लोगों ने बताया कि सरकार द्वारा लगान घोषित करने का समय निर्धारित किया गया है पर कर्मचारियों द्वारा लगान जमा करने में आनाकानी की जा रही है। लोगों ने बताया कि पहले ही ऑनलाइन और ऑफलाइन के झंझट में वर्षों का लगान बाकी पड़ा है वही सुविधा से बकाया लगान जमा करने का आदेश निर्गत किया गया है।