छपरा: तरैया में मंगलवार को मिले 4 कोरोना पॉजिटिव, 18 सैम्पल भेजा गया आरटीपीसीआर जांच को

0

छपरा: जिले के तरैया प्रखंड के रेफरल अस्पताल तरैया में मंगलवार को विभिन्न गांवों से आए 118 व्यक्तियों का कोविड-19 जांच किया गया। जिसमें चार व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। उक्त जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक नवाब अख्तर जिलानी ने बताया कि मंगलवार को रैपिड एंटीजन किट से 118 व्यक्तियों का कोविड-19 जांच किया गया जांच के क्रम में चार व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें चैनपुर, चंचलिया, मंझोपुर, भलुआ भिखारी गांव के एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। वही 18 व्यक्तियों का सैंपल कलेक्ट कर आरटी पीसीआर जांच के लिए पटना भेजा गया है। संक्रमित सभी व्यक्तियों को आवश्यक दवाओं के साथ होम क्वॉरेंटाइन रहने का निर्देश दिया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अस्पताल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीनाथ प्रसाद ने बताया कि कोरोना संक्रिमत व्यक्तियों का समय-समय पर अस्पताल के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा संक्रिमत व्यक्तियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाता है। वही अब तक प्रखंड क्षेत्र में कोरोना के कुल 21 एक्टिव केस हैं, उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अभी कोरोना पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, इसलिए लोग बेपरवाह होकर भीड़-भाड़ एवं बाजारों में ना घूमे। सभी लोग फेस मास्क अवश्य लगाएं व शारीरिक दूरी का पालन करते हुए अपने कार्यों को करें। किसी प्रकार की परेशानी होने पर चिकित्सकों से अवश्यक सलाह के बाद ही दवाओं का सेवन करें।