छपरा: जिले के तरैया प्रखण्ड के रेफरल अस्पताल तरैया में रविवार को 83 लोगों का जाँच किया गया।जिसमें 16 लोग कोरोना पाजिटिव पाये गये है। जिसमें हरखपुरा में 04, लौवा में 02, हरदासचक में 02, पचभिण्डा में 02, पोखड़ेरा में 01, परौना में 01, भटगाई में 01, डुमरी में 01, चैनपुर में 01 तथा मुकुंदपुर में 01 कुल 16 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।इसकी जानकारी देते हुए रेफरल अस्पताल तरैया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीनाथ प्रसाद ने बताया कि पूर्व सेव149 लोग संक्रमित है अब संक्रमितों की संख्या 165 हो गयी है।
विज्ञापन