छपरा: जिले के मशरक प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महा सचिव सेराज अहमद, प्रमोद ठाकुर, अवकाश प्राप्त शिक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह, विक्रमा सिंह, रविंदर सिंह के साथ-साथ सभी कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आज की इस बैठक में कांग्रेस पार्टी के द्वारा सारण जिला एमएलसी प्रत्याशी समर्थित उम्मीदवार सुशांत कुमार सिंह की जीत सुनिश्चित करने को लेकर आपस रणनीति के साथ चर्चा की गई। कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान एमएससी प्रत्याशी के कार्यकलाप को देखते हुए मतदाताओं में काफी आक्रोश व्याप्त है।
मतदाता जिस आशा के साथ वर्तमान एमएलसी प्रत्याशी को जीत दर्ज कराने का कार्य किए थे, वह सारी सपना अधूरा दिख रहा है। जिस घोषणा के साथ वर्तमान एमएलसी चुनाव में जीत दर्ज किए थे। वह घोषणा पत्र के अनुसार अपने आप को सभी मतदाता ठगा सा महसूस कर रहे हैं। सभी मतदाता को एक अच्छे विकल्प की तलाश थी, जिनको कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के रूप में सुशांत कुमार सिंह मिल चुके हैं। सुशांत कुमार सिंह के द्वारा सभी मतदाताओं के मांगों को जोड़-तोड़ के साथ सरकार से मांग कर मांग पूर्ण कराने का कार्य किया जाएगा। इस बैठक में डिजिटल सदस्यता अभियान पर भी चर्चा की गई एवं अधिक से अधिक सदस्य बनाने का सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा संकल्प लिया गया।