छपरा: जिले के तरैया प्रखंड के रामबाग नहर पुल पर शुक्रवार की सुबह में बारातियों से भरी बोलेरो और पिकअप वैन में जोरदार टक्कर हो गई। इस दौरान बोलेरो में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना तरैया-मसरख मुख्य पथ एसएच 73 पर स्थित रामबाग नहर पुल के पास की बताई जाती हैं। जहां बकवां से नहर के रास्ते बरात लेकर लौट रही एक बोलेरो तरैया के तरफ से जा रही अचार लदे हुए पिकअप में ज़ोरदार टक्कर हो गई और पिकअप टर्निंग पर स्थित बिजली के खंभे को तोड़ते हुए पलट गई। वही बोलेरो लगभग 20 मीटर आगें जाकर पेड़ों से टकराई और उसमें सवार लोग बुरी तरह से घायल हो गए।
घायलों में सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लोहरी निवासी किस्मत हुसैन, कुर्बान खान, कुदरत हुसैन, जियाउल हक एवं परशुराम मांझी शामिल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि तेज आवाज सुनने के बाद आसपास के लोग दौड़े एवं गाड़ियों की स्थिति देखकर तुरंत ही स्थानीय थाने को सूचित किया। स्थानीय लोगों के सहयोग से गाड़ियों के अंदर फसे घायलों को बाहर निकाला गया तथा आनन-फानन में उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए रेफरल अस्पताल तरैया पहुंचाया गया। घायल सभी लोग बरात में शामिल होकर लौट रहे थे। रेफरल अस्पताल में घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीरावस्था में सभी को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं मौके पर पहुची तरैया थाने की पुलिस ने घटना स्थल पर स्थानीय चौकीदार को तैनात कर आगें की कार्रवाई में जुट गई हैं।