छपरा: मढ़ौरा के इसरौली में सोमवार को दिनदहाड़े हुई 40 लाख की लूट मामले में पुलिस ने एटीएम संचालक मुकुंद पाठक के बयान पर एक केस दर्ज कर लिया है। इस केस में बाइक सवार कुल पांच अज्ञात अपराधियों को अभियुक्त बनाया गया है। स्थानीय पटेढ़ी बैज निवासी मुकुंद पाठक ने कहा है कि वे हिटाची एटीएम के संचालन का कार्य करते हैं। सोमवार को दोपहर करीब दो बजकर पचास मिनट पर मढ़ौरा गढ़देवी चौक स्थित एक्सिस बैंक की शाखा से दिन के करीब 2 बजकर 50 मिनट पर 40 लाख 2500 रुपये निकाले और बैग में रखकर अपने घर पटेढ़ी बैज लौट रहे थे। इस बीच करीब 3 बजकर 12 मिनट पर इसरौली पेट्रोल पंप से करीब सौ मीटर दक्षिण दो बाइक पर सवार पांच अपराधी ओवरटेक कर उन्हें घेर लिया।
इस बीच एक बाइक सवार उनके बाइक की चाबी निकाल की। यह देख जब उन्हें खतरा का अंदेशा हुआ तो वे पेट्रोल पंप की ओर भागने की कोशिश किये लेकिन इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधियो ने उन्हें आगे से घेर लिया और एक अपराधी ने उनके कमर से पिस्टल सटाकर मारने की धमकी देने लगा जिसके बाद वे डर के कारण रुपयों से भरा बैग अपराधियों को आसानी से दे दिए। इसके बाद सभी पांचों बाइक सवार अपराधी रुपया का बैग लेकर मढ़ौरा की ओर फरार हो गये।