छपरा: जिले के तरैया प्रखंड क्षेत्र में चल रहे जीआर सूची संधारण कार्य में और तेजी लाने और ससमय कार्य को पूर्ण कराने को लेकर भूमि सुधार उपसमाहर्ता मढ़ौरा शिव शंकर शर्मा ने सोमवार को तरैया प्रखण्ड मुख्यालय स्थित किसान सभागार कक्ष में जीआर सूची संधारण कार्य में लगें प्रधानाध्यापकों के साथ एक बैठक की। बैठक के दौरान डीसीएलआर श्री शर्मा ने सभी प्रधानाध्यापकों संबोधित करते हुए कहा कि विभागीय निर्देशानुसार प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के शिक्षकों को इस कार्य में लगाया गया है। लेकिन तरैया अंचल इस कार्य में काफी पीछे चल रहा है। इसलिए आप लोग अपने स्तर से इसमें हर संभव सहयोग करें और यथाशीघ्र इस कार्य को पूरा कराएं।
आगे उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में आए बाढ़ के समय में जीआर राशि की सहायता का लाभ ले चुके लाभुकों की सूची को ही आधार नंबर और बैंक अकाउंट नंबर से सत्यापित करते हुए अद्यतन करना है। ससमय अगर इसे पूरा नहीं किया गया तो क्षेत्र के लोग आगामी समय में लाभ लेने से वंचित रह जाएंगे। इसलिए आप लोग यथाशीघ्र इस सूची को अद्यतन करा कर भिजवाने में सहयोग करें ताकि सूची प्राप्त होते ही उसे ऑनलाइन एंट्री कर अपडेट किया जा सकें। वहीं अंचलाधिकारी अंकु गुप्ता ने प्रधानाध्यापकों से कहा कि आपलोग सम्बंधित पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से सहयोग लेकर इस कार्य को ससमय पूरा करें, जिससे कि तरैया भी इस कार्य में पीछे न रह सकें। बैठक में भूमि सुधार उपसमाहर्ता शिव शंकर शर्मा, बीडीओ राकेश कुमार, सीओ अंकु गुप्ता, प्रधानाध्यापक महेश्वर सिंह, बबन सहनी, नवल किशोर यादव समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे।