छपरा: सारण के विद्युत कार्यपालक अभियंता के निर्देशानुसार गठित छापामारी दल ने मशरक प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी कर विद्युत ऊर्जा का बिल बकाया रखने पर पांच दर्जन लोगों का कनेक्शन काट दिया गया। जिसमें विधुत उपभोक्ता में हड़कंप मच गया है विजली विभाग मशरक के जेई विक्रम कुमार ने बताया कि बकाया राशि रखकर भी विधुत जलाने पर धवरीगोपाल में 8, मदारपुर बाजार में 18, डुमरसन में 6, बंगरा में 8, और खैरनपुर में 16 लोगो का कनेक्शन काट दिया गया। जिन विधुत उपभोक्ताओं का बकाया बिल है। उनका विधुत कनेक्शन काट दिया जाएगा। और जिनका कनेक्शन लेने के बाद कभी भी बिजली बिल नहीं जमा करने वाले उपभोक्ता भी अपने बकाया राशि को जल्द से जल्द जमा कर दे। इससे बचने के लिए विधुत उपभोक्ता से मेरा निवेदन है कि आप सभी विधुत का बकाया राशि जल्द जमा करा दें। नहीं तो विधुत कनेक्शन काट दिया जाएगा। जिन लोगों का कनेक्शन काट दिया गया यदि बकाया राशि जमा किए बिना बिजली जलाने पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
छपरा: मशरक में विद्युत बिल बकाया रखने पर पांच दर्जन लोगों का कटा कनेक्शन
विज्ञापन