छपरा: राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिला जज ने की बैठक

0

अधिक से अधिक वादों के निष्पादन पर जोर सुलह समझौते के आधार पर वादों का होगा निष्पादन

छपरा: आगामी 11 सितंबर को छपरा कोर्ट का परिसर में लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर बुधवार को जिला जज कृष्णकांत त्रिपाठी की अध्यक्षता में संबंधित पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिला जज ने बताया कि आपसी सुलह समझौते के आधार पर अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया कि डीपीआरओ के माध्यम से राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराया जाए एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी के माध्यम से पंचायत में लंबित सुलानी है मामलों के निष्पादन के लिए प्रोत्साहित किया जाए। सभी अनुमंडल पदाधिकारियों ने लोक अदालत के माध्यम से मामलों के निपटारा पर बल दिया। बिजली सहित अन्य विभागों के लंबित मामलों पर भी विशेष चर्चा की गई। बैंक पदाधिकारियों से भी राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करने पर जिला जज ने जोर दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali