छपरा : मशरक तख्त गांव में सात निश्चय योजना से हुआ नाली निर्माण

0

छपरा : जिले के मशरक प्रखंड के पूर्वी पंचायत के तख्त टोला गांव में मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह के द्वारा मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से मुख्य नाला का निर्माण कराया जा रहा है।मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह बताया कि तख्त टोला गांव में घरों से निकलने वाला पानी निकालना बड़ी समस्या थी।जिसको देखते हुए सात निश्चय योजना से विभिन्न वार्डों में एक दर्जन से ज्यादा नाला का निर्माण‌ किया गया और आम लोगों के लिए खोल दिया गया पर सभी नालो का निकास बड़ी समस्या खड़ी हो गई। जिसको देखते हुए 500 फीट का मुख्य नाला का निर्माण कराया जा रहा है जो पूरा हो चुका है जो जल्द ही आम लोगों के लिए खोल दिए जाएगा। मुखिया ने कहा कि नाली निर्माण होने के बाद घरों के पानी की निकासी की सुविधा हो जाएगी।मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि पूर्वी पंचायत में विकास की रफ्तार पकड़ चुकी है। पूरे पंचायत में सड़क, पानी की व्यवस्था को प्राथमिकता देकर उपलब्ध कराया जा रहा है।वही वे पंचायत के विकास के लिए हमेशा कृत संकल्पित है। मौके पर उन्होंने कहा कि पूर्वी पंचायत का विकास उन्होंने जो किया वो अभी तक किसी ने भी नही किया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali