छपरा: मशरक पीएचसी में प्रधानमंत्री मातृत्व शिविर में गर्भवती महिलाओं की हुई जांच

0

छपरा: मशरक पीएचसी में शुक्रवार को प्रधानमंत्री मातृत्व जांच शिविर का आयोजन किया गया।पीएचसी के प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप के नेतृत्व में आयोजित शिविर में प्रखंड के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की सैकड़ों गर्भवती महिलाओं की जांच की गई।मौके पर डॉ एस के विद्यार्थी, डॉ संजीव कुमार,स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा, प्रखंड स्वास्थ्य मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियाशु प्रकाश,बीएमसी कुमुद रंजन, बीसीएम लव कुश कुमार, जीएनएम पुजा मणी, एएनएम गीता देवी समेत स्वास्थ्यकर्मियों ने जांच में सहयोग किया। इस दौरान गर्भावस्था के दौरान होने वाले विभिन्न रोगों से बचाव तथा रोगग्रस्त माताओं को गर्भावस्था के इलाज के लिए चिकित्सक के संपर्क में रहने की सलाह दी गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शिविर में गर्भवती माताओं का हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, ब्लड ग्रुप, एचआईवी, विडाल, यूरिन, कोरोना समेत गर्भस्त शिशु की गतिविधि को देखा गया। जांच उपरांत सभी गर्भवती महिलाओं को कैल्शियम,आयरन,पारासिटामोल व अन्य आवश्यक दवाइयां दी गई।चिकित्सकों ने गर्भवती महिलाओं को जांचोपरांत हरी सब्जियां, फल, अंकुरित अनाज के अलावा अन्य पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी।कोरोना की वजह से गर्भवती महिलाओं को बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह देते हुए कहा गया कि अगर बाहर निकलना आवश्यक होता है तब अच्छे से मास्क पहन कर निकले। कोरोना से बचाव के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई।