छपरा: पंचायत चुनाव के प्रचार प्रसार में बिना अनुमति के वाहन पर लाउडस्पीकर लगाकर प्रचार करने का मामला पाया गया है । मामले में हसनपुरा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी पर अंचल पदाधिकारी ने आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज कराई है।अंचल पदाधिकारी रविशंकर पाण्डेय ने हसनपुरा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी संतोष राय की पत्नी कविता देवी के विरुद्ध निर्वाचन आयोग के निर्देश और आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज कराई है । सीओ ने बताया है कि बिना अनुमति के वाहन एवं लाउडस्पीकर लगाकर अपने चुनाव चिन्ह मोतियो की माला का प्रचार करने की प्रमाणिक वीडियो मिली है जो जांच में सत्य पाया गया है।
विज्ञापन