छपरा: मशरक में शुक्रवार की शाम राजद के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह से उनके पैतृक आवास पर मिलने पहुँचे पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी। उन्होंने कहा यह मित्रमंडली एवं पारिवारिक मुलाकात है । पैरौल पर आए राजद पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रभुनाथ सिंह का कुशल क्षेम पूछने आया हूं । मौके पर पूछे गए सवाल पर सिद्दीकी ने पत्रकारों से कहा कि सुशील मोदी हाल ही में राजद को दबंगो की पार्टी बोले है इस पर ध्यान नही दे। सुशील मोदी के बयान को राजद कभी भी गंभीरता से नही लेता।मोदी अपने पार्टी में अलग थलग हो गए है।
हालांकि दोनो नेताओ की गुफ्तगू पर राजनीतिक पंडित बिहार की राजनीति को लेकर कयास लगाने लगे है। लेकिन खुलकर कोई कुछ नही बोल रहा। मौके पर बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह, पूर्व विधायक महेश्वर सिंह , पूर्व सांसद के अनुज दीनानाथ सिंह,उपप्रमुख प्रतिनिधि साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष और सोनौली पंचायत से मुखिया प्रत्याशी इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू सहित दर्जनों लोग मौजूद थे। पूर्व सांसद से मिलने के बाद देर शाम अब्दुल बारी सिद्दीकी सिवान शाहबुद्दीन के बेटे ओसामा से मिलने निकले।