छपरा : मशरक में पुलिस सुरक्षा में मूर्ति विसर्जन, नदी, पोखर घाटों पर मजिस्ट्रेट रहें तैनात

0

छपरा : सरस्वती पूजा के मूर्ति विसर्जन के लिए पुलिस प्रशासन ने घोघाड़ी नदी और गांवों के पोखर,चवर घाट के किनारे घाट पर सीओ ललित कुमार सिंह और थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा पुलिस बल की मौजूदगी में गश्त लगाते हुए देखें गये। जिससे पूरी सुरक्षा व्यवस्था से मूर्ति विसर्जन की गई। जिन स्थलों पर मूर्ति स्थापित की गई है।प्रशासन ने पहले ही थाना परिसर में शांति समिति की बैठक और पूजा समितियों को लाइसेंस देने वक्त ही बुधवार की शाम तक हर हाल में मूर्ति विसर्जित करने का निर्देश दिया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बुधवार को थाना क्षेत्र से गुजर रही घोघाड़ी नदी के किनारे घाट और गांवों में पोखर और चवर में मूर्ति विसर्जित की गयी। इसके लिए थाना क्षेत्र में अलग-अलग इलाकों में पर मजिस्ट्रेट की अगुवाई में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि सभी संबंधित अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है कि वे थाना क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराएं और किसी भी अप्रिय स्थिति के लिए तैयार रहें सभी पूजा पंडालों के सदस्यों से बात कर सही समय पर मूर्ति विसर्जन करा दें। मूर्ति विसर्जन के दौरान अगर किसी ने कानून को हाथ में लिया तो उसपर केस दर्ज किया जायेगा। किसी तरह की बात होने पर पुलिस उस समिति के सदस्यों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई कर सकती है। बुधवार की सुबह से ही थाना क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन किया गया।