छपरा: रसूलपुर क्षेत्र के असहनी गांव स्थित श्री शंकर संस्कृत उच्च विद्यालय के प्रांगण में चल रहे नव दिवसीय हरिहरात्मक महायज्ञ में शामिल होकर सैकड़ो श्रद्धालुओ में हवन कुंड का भ्रमण किया और अपने परिवार के सुख शांति के लिए आशीर्वाद माँगा। आयोजनकर्ता सच्चितानन्द पांडेय ने बताया कि यहां प्रतिदिन सैकड़ो लोग हवन करने के लिए आते है जहां आचार्य लक्ष्मीनिधि के देख रेख में हवन कराया जाता है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हवन करने से इंसान के कई तरह के दुःख दूर हो जाते है।हवन यज्ञ में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास होता है।
हर रोज सुबह शाम हवन का आयोजन किया जाता है जिसमे सैकड़ो लोग भाग लेते है। इसके साथ प्रतिदिन लंगर का आयोजन किया जाता है जिसमे सैकड़ो श्रद्धालु भाग लेते है। 30 नवम्बर को देव दिवाली पूजा का आयोजन किया जाएगा जिसमे हजारो दिये जलाकर पूरे यज्ञशाला को सजाया जाएगा। यज्ञ में उपस्थित सभी श्रद्धालु और ग्रामवासी से आग्रह किया कि इस पुण्य कार्य मे शामिल होकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करे और पुण्य का भागी बने।