छपरा: जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने ऑक्सीजन प्लांट, आइसोल्यूशन वार्डों एवं सामुदायिक का किया निरीक्षण

0

छपरा : महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल एवं भारतीय जनता पार्टी छपरा के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा एवं सिविल सर्जन जनार्दन सुकुमार के साथ संयुक्त रूप से सदर अस्पताल के सभी आइसोलेशन वार्ड कोविड-19 से सेंटर समुदाय किचन सेंटर ऑक्सीजन प्लांट की स्थापित होने वाली भूमि तथा वेंटिलेटर की व्यवस्था की आइसोल्यूशन वार्डों एवं सामुदायिक किचन भोजन बनाने का स्थान का भी निरीक्षण किया व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में कितने ऑक्सीजन अभी तक उपलब्ध हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बेड की क्या स्थिति है तथा भर्ती मरीजों के साथ-साथ अटेंडेंटो से भी बातचीत करके स्थिति का जायजा लिया, तत्पश्चात सिविल सर्जन ऑफिस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बताया कि आज के समय में छपरा सदर अस्पताल सभी सुविधाओं से सुसज्जित है जितने ऑक्सीजन अभी मरीजों को लगे हुए हैं उसके अलावा 50 सिलेंडर रिजर्व में में रखे हुए उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट लगाने की सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

छपरा में ऑक्सीजन प्लांट लग रहा है भूमि देखा जा चुका है जो सदर अस्पताल परिसर में ही है बहुत जल्द से जल्द इसका कार्य आरंभ हो जाएगा इसकी बात प्रधान सचिव से हो चुकी है मंत्री सेभी बात हुई है अगर जरूरत पड़ी तो सारण के लोगों के लिए मैं मुख्यमंत्री से भी बात करने से पीछे नहीं हटूंगा हर हाल में सारण लोगों के जीवन को बचाना मेरा ही लक्ष्य है सदर अस्पताल में एंबुलेंस भी पर्याप्त मात्रा है। किसी चीज की कोई कमी नहीं है मरीजों के साथ साथ उनके साथ आने वाले अटेंडेड अभिभावकों का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है उनके खाने की व्यवस्था भी की गई है।

बहुत जल्द सारण सदर हॉस्पिटल अपने आप में बिहार का सब से सुसज्जित अस्पताल होगा उन्होंने लोगों से अपील भी की कि वह कोरोना का टेस्ट भी कराए करोना इलाज भी कराएं एवं उन्होंने टीकाकरण पर जोर देते हुए कहा कि हर आदमी टीका अवश्य ले उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि वह लगातार सदर अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर मरीजों एवं अस्पतालों की स्थिति का जायजा समय-समय पर ले रहे है सिविल सर्जन जनार्दन सुकुमार ने कहा कि सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के प्रयास से छपरा सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लग रहा है 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध हो चुका है आरटीपीसीआर मशीन आने की बात हो चुकी है।

अब जांच यही होगा और और जल्द से जल्द यहीं से रिपोर्ट भी मिल जाएगा मरीजों को परेशानी नहीं होगी सदर अस्पताल के विषय में लगातार हर रोज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से हमारे अस्पताल के डॉक्टर और स्वयं मै भी वार्तालाप कर रहा हु और अधिक व्यवस्थित व्यवस्था हो लोगों को सुविधा मिले इसके लिए सासद रात दिन हम लोग के साथ लगे हुए हैं और भाजपा जिला अध्यक्ष भी समय-समय पर आकर अस्पताल की स्थिति का जायजा भी ले रहे हैं

आज के पत्रकार वार्ता में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के साथ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला मंत्री सुपन राय,, बलवंत सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं क्षेत्रीय प्रभारी युवा मोर्चा चरणदास, डॉ केऐम दुबे कोविड-19 के इंचार्ज सदर अस्पताल इत्यादि उपस्थित थे।