छपरा : बिहार सरकार के द्वारा ग्रामीण इलाकों में बढ़ती भूमी संबधी विवादों के निपटारे के लिए घोषित जनता दरबार का असर ग्रामीण इलाकों के लोगों में दिख रहा है।हर शनिवार को लगने वाले जनता दरबार में फरियादियों की उमड़ी भीड़ फरियाद की आस में पहुंच रही है। सारण जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सीओ ललित कुमार सिंह और थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में मशरक थाना पर जनता दरबार आयोजित कर आधा दर्जन मामले में सुनवाई कर निष्पादन किया गया। मौके पर अंचल निरीक्षक मो सैफ्फुलाह रहमानी, प्रधान लिपिक महेश राम, कर्मचारी महेंद्र राम उपस्थित रहे। जनता दरबार में पहले से 7 मामले लंबित थें और 3 नए मामले आए । जिसमें से पुराने में 4 मामले का निष्पादन किया गया।वही नये मामलों में 2 का निष्पादन कर दिया गया,साथ ही सभी पेंडिंग में विपक्षी पार्टी को नोटिस निर्गत किया गया।
छपरा : मशरक थाना में जनता दरबार आयोजित, सीओ थानाध्यक्ष ने की परिवाद की सुनवाई
विज्ञापन