कालाजार के लक्षण पाये जाने वाले मरीजों को ग्रामीण चिकित्सक पहुचाएंगे रेफरल अस्पताल
छपरा: रेफरल अस्पताल तरैया में ग्रामीण चिकित्सकों को कालाजार का प्रशिक्षण शुक्रवार को दिया गया।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.श्रीनाथ प्रसाद ने बताया कि प्रखंड के ग्रामीण चिकित्सकों को सुयोग्य प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित किया गया।जहां ग्रामीण चिकित्सक अपने-अपने क्षेत्र में कालाजार के लक्षण व पहचान करेगें।कालाजार के लक्षण पाए जाने वाले मरीजों को ग्रामीण चिकित्सक अपने देख रेख में अस्पताल पहुचायेंगे।
जहां कालाजार के मरीजों को सिंगल डोज अम्बिसोन से इलाज किये जायेंगे।प्रशिक्षक नेसाब आलम व रामेश्वर यादव ने ग्रामीण चिकित्सकों को प्रशिक्षित किया।जहां मनोज पंडित, रंजीत कुमार सिंह, विजय प्रताप सिंह, हरेन्द्र सिंह, आलोक कुमार सिंह, बीडी राय, अनिल कुमार यादव, अनिल कुमार साह, मनोज कुमार, पूनम कुमारी, राजीव कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण चिकित्सक ने प्रशिक्षण लिया।