सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि लगान वसूली में कमी को देखते हुए 31 मार्च तक सप्ताह के हर मंगलवार और शुक्रवार को लगेगा विशेष शिविर
छपरा: बिहार सरकार के आदेशानुसार सारण जिला अधिकारी के निर्देश में भूमी लगान जमा करने का विशेष शिविर का आयोजन हर सप्ताह के मंगलवार और शुक्रवार को अंचल कार्यालय परिसर मशरक में लगाया जाएगा। मामले में सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि भूमी लगान जमा करने के ऑनलाइन व्यवस्था हो जाने से लोगों को लगान जमा करने में सहूलियत हुई है पर ऑफलाइन भी लगान जमा करने का विशेष कैम्प का आयोजन 31 मार्च तक अंचल कार्यालय परिसर में हर सप्ताह के मंगलवार और शुक्रवार को लगेगा जहां अंचल क्षेत्र के भू स्वामी अपने भूमी लगान का बकाया जमा कर सकतें हैं। जिसके लिए अपने भूमी का पुराना लगान जमा रशीद लेकर आना पड़ेगा। मौके पर श्री सिंह ने बताया कि लगान जमा करने में आम लोगों के सहूलियत के लिए पारदर्शिता तरीके से व्यवस्था लागू की जा रही है।जिसके लिए शिविर में सभी पंचायतों के राजस्व विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।