छपरा MLA बोले: समाज के सभी वर्गों का ख्याल रखते है पीएम मोदी

0

छपरा: प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर भाजपा द्वारा मनाये जा रहे सेवा समर्पण अभियान के तहत भाजपा ओबीसी मोर्चा द्वारा सरकार द्वारा लाभार्थियो को सम्मान कार्यक्रम रिविलगंज नगर पंचायत में ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश फैशन के अध्यक्षता में हुआ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री समाज के सभी लोगो का ख्याल रखने वाले पहले प्रधानमंत्री है,आज हम जिन्हें सम्मान कर रहे है मोदी जी ने उनके लिए कई योजनाए शुरू की है. उज्ज्वला योजना,जनधन खाता, कोरोना काल में करोड़ों गरीबो को दोगुना अनाज देना,135 करोड़ देशवासियों को फ्री कोरोना वैक्सीन की व्यवस्था कराना.मोदी राज में निश्चित रूप से देश का मान बढ़ा है।सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना के तहत लोगों को बड़ी राहत दी है।मोदी सरकार के इस योजना के तहत गरीब और मजदूर वर्ग के लोग चुने हुए सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में 5 लाख रुपये तक का इलाज बिल्कुल मुफ्त करवा सकते हैं.

इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता रमेश प्रसाद ने कहा हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री का सोच विकास परक है। इसकी सफलता के लिए मिलकर सभी को काम करना है। हमे आकाश से ऊँचा वतन का नाम करना है l
पूर्व जिला अध्यक्ष वंशीधर तिवारी ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री ने स्लोगन दिया था सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास इसी पर आज भी वो चल रहे हैं l

जिला उपाध्यक्ष सिवान जिला प्रभारी रंजीत सिंह ने कहा कि मोदी जी के सरकार में देश की जनता पूरी तरह सुरक्षित है सभा में प्रमुख लोगों ने बिहार भाजपा के खेल प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी सह पूर्व जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान,सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक उमाकांत पांडे,रिविलगंज नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन इंदु देवी,रिविलगंज मंडल अध्यक्ष अनुरंजन सिंह,पूर्व नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष शंभू नाथ पांडे,कैप्टन श्याम देव शाह,मंडल उपाध्यक्ष वारसी,वार्ड पार्षद मोहन मुरारी गुप्ता,सत्येंद्र शर्मा जितेन कुमार,मनोज सिंह,आशुतोष भारती,सुधीर सिंह,ठाकुर रामचंद्र सिंह ने संबोधित किया.सभा का संचालन नगर अध्यक्ष अनुरंजन प्रसाद एवं धन्यवाद ज्ञापन ओबीसी मंडल के अध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने किया l