छपरा : मशरक महम्मदपुर एसएच-90 पर चैनपुर स्टेंट बैक शाखा के पास बुधवार की देर शाम मोटरसाइकिल सवार युवक सड़क पर आवारा कुत्तों से टक्कर में सड़क किनारे गिर पड़ा और घायलावस्था में तड़पने लगा जिसे उसी रास्ते मशरक में दवा दुकान बंद कर घर जा रहें सिद्धार्थ कुमार उर्फ गोलू और सुधांशु कुमार ने गांव वालों की मदद से टेम्पू चालक सनोज कुमार के आंटो में लादकर पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान घायल की पहचान थाना क्षेत्र के सिरसा जलालपुर गांव निवासी भिखारी दुबे के 19 वर्षीय पुत्र सुभाष दुबे के रूप में हुई। मौके पर घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए निजी क्लीनिक में ले जाया गया। युवक देर शाम गोपालगंज की तरफ से मशरक होकर सिरसा जलालपुर अपने घर जाने के लिए मोटरसाइकिल से आ रहा था कि कुते से टक्कर हो गई।घायल युवक का एक पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
छपरा : एस एच-90 पर चैनपुर में मोटरसाइकिल सवार युवक सड़क दुघर्टना में घायल, सदर अस्पताल रेफर
विज्ञापन
		
  
            
		
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													














