छपरा : छोटे मोटे छिनतई और लगातार मोटरसाइकिल चोरी समेत खुलेआम बिक रही शराब चुनौती होगी नये थानाध्यक्ष के सामने

0

छपरा : पिछले थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने लगातार पुलिस और पब्लिक के बीच मधुर संबंध स्थापित कर थाना क्षेत्र में बढ़ते आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने का काम किए हैं पर साथ- साथ चोरी, छिनतई और लूट की मामलो में उतनी कमी नही आई पर लगभग-लगभग सभी मामलों में थानाध्यक्ष ने कारवाई कर सभी का उद्भेदन उसी समय ही कर दिया।पर थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी और खुलेआम बिक रहे शराब पर रोक लगाने में वे विफल साबित हुएं ,पर पियक्कड़ों की गिरफ़्तारी में तों उन्होंने रिकार्ड कारवाई किया। वही नवपदस्थापित थानाध्यक्ष के सामने थाना क्षेत्र में लगातार मोटरसाइकिल चोरी, अवैध शराब बिक्री और थाना क्षेत्र से गुजर रही एस एच-90 और 73 पर ओवरलोड गाड़ियों में अवैध आवाजाही रोकना सबसे बड़ी चुनौती होगी। वैसे उन्होंने पदभार ग्रहण करतें समय बताया कि शराब बिक्री, विधि व्यवस्था और अपराध पर रोक उनकी पहली प्राथमिकता होगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पर उनके ज्वाइन करते ही क्षेत्र में लगातार 12 घंटे तक बन्याधकरण में महिला की मौत से थाना क्षेत्र की शांति व्यवस्था भंग रही। वही कइ घंटो तक एस एच-73 और 90 पर आवाजाही बंद रही जिस पर वरीय पदाधिकारियों की मदद से काबू पाया गया।इधर पुराने थानाध्यक्ष के तबादले से आम वर्ग और वैसे लोग जिनके पास किसी भी प्रकार की राजनीति और आर्थिक पैरवी न थी उनके लिए तबादला अपूर्णीय क्षति है। नव पदस्थापित थानाध्यक्ष थाना क्षेत्र के वैसे लोगों के विश्वास पर कितना खड़ा उतरते हैं जिनके पास कोई भी राजनीतिक या आर्थिक पैरवी नही हो यह तों आने वाला समय बताएगा। पर नये थानाध्यक्ष ने भरोसा जताया है कि थाना क्षेत्र में अपराध ग्राफ में कमी , क्षेत्र में अमन चैन और शांति का माहौल स्थापित होगा और थाना क्षेत्र लोग शांतिपूर्ण जीवन यापन कर सकतें हैं।