छपरा: पंचायतस्तरीय आम सभा का आयोजन: कोविड वैक्सीनेशन को लेकर योग्य लाभार्थियों को किया गया जागरूक

0
  • आम सभा में ई-टेलीमेडिसीन सेवा की भी दी गई जानकारी और लाभ लेने के लिए किया गया प्रेरित
  • पहला, दूसरा और प्रीकाॅशनरी डोज लेने वाले लाभार्थियों को किया गया जागरूक

छपरा: शत-प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराने जिले के सभी पंचायतों में पंचायतस्तरीय आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुखिया, वार्ड, सरपंच, पंच, पंसस समेत पंचायती राज के अन्य जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्यों, बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। आम सभा संबंधित पंचायत के मुखिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें जल्द से जल्द शत-प्रतिशत लोगों का तीनों डोज (पहला, दूसरा और प्रीकाॅशनरी) का वैक्सीनेशन सुनिश्चित पर बल दिया गया। आम सभा शामिल होने वाली स्वास्थ्य टीम में शामिल एएनएम, ऑगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी और स्वास्थ्य विभाग के सहयोगी संगठन के प्रतिनिधियों द्वारा लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया गया। साथ ही ऑन द स्पॉट योग्य लाभार्थियों का वैक्सीनेशन भी किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शत-प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराने को लेकर जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग जरूरी :

डीपीएम अरविन्द कुमार ने कहा कि शत-प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराने के लिए पंचायतीराज के तमाम जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य व्यक्ति का भी सहयोग जरूरी है। इसी उद्देश्य से आम सभा के दौरान मेडिकल टीम द्वारा लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया जा रहा है। ताकि जनप्रतिनिधियों का सहयोग मिल सके और सामुदायिक स्तर पर लोग जागरूक हो सकें। वहीं, उन्होंने बताया, इस दौरान मौके पर ही योग्य लाभार्थियों को चिह्नित कर वैक्सीनेट भी किया जा रहा है।

टेलीमेडिसीन सेवा की भी उपलब्ध कराई गई जानकारी :

सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने कहा कि आम सभा के दौरान कोविड वैक्सीनेशन के साथ-साथ आरोग्य दिवस पर आयोजित होने वाली टेलीमेडिसीन सेवा की भी जानकारी उपलब्ध कराई गई। लोगों को यह जानकारी दी गई कि आरोग्य दिवस के अवसर सभी स्वास्थ्य उप केंद्र और आंगनबाड़ी केंद्रों पर टेलीमेडिसीन सेवा के तहत ऑनलाइन मरीजों की स्वास्थ्य जाँच की जा रही है। जिसमें जरूरतमंद व्यक्ति शामिल होकर इस सेवा का लाभ ले सकते हैं। साथ ही ई-टेलीमेडिसीन सेवा के तहत ऑनलाइन स्वास्थ्य सेवा प्राप्त करने की जानकारी भी दी गई।