छपरा: पुलिस ने शराब भट्टी को किया ध्वस्त, 300 लीटर महुआ शराब किया नष्ट

0
sharab

छपरा: जिले के मशरक थाना क्षेत्र में लॉकडाउन में भी शराब विक्रेता लगातार शराब का कारोबार कर रहे हैं।वही अवैध शराब कारोबार की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष राजेश कुमार पुलिस बल की टीम के साथ अवैध शराब की बिक्री के विरुद्ध अभियान चला रहे है। जिसमें जजौली गांव में छापेमारी किया गया। छापेमारी के क्रम में खेतों में फूला हुआ महुआ साथ ही शराब बनाने का उपकरण को भी नष्ट किया गया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि छापेमारी के क्रम में 300 लीटर महुआ का फास को नष्ट किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भारी पुलिस बल के द्वारा कार्रवाई के दौरान विक्रेता फरार हो गया। मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि इस क्षेत्र में महुआ शराब के अवैध बिक्री बहुत तेजी से फैल रहे हैं।इसी आधार पर कार्रवाई करते हुए भट्ठी को नष्ट कर दिया गया है। जिसमें भारी मात्रा में महुआ फास को नष्ट किया गया है। आगे भी यह अभियान जारी रखने की बात थाना प्रभारी ने कही है।उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री और महुआ शराब का उत्पादन नहीं करने दी जाएगी।वही उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में अवैध शराब और अवैध गतिविधियों की जानकारी गोपनीय तरीके से उन्हें थें।छापेमारी के दौरान थाना के जमादार अजय कुमार सिंह एवं पुलिस जवान शामिल थे।