छपरा: रविवार को स्नातक प्रथम खंड (सत्र-2019-22) की परीक्षा के दौरान औचक निरीक्षण के क्रम में जेपीयू के प्रतिकुलपति प्रो. लक्ष्मी नारायण सिंह राजेंद्र महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पहुंचे| उन्होंने सभी कमरों में जाकर जाँच की और परीक्षार्थियों से भी फीडबैक लिया|उन्होंने प्राचार्य और महाविद्यालय के सभी शिक्षकों को हिदायत दी कि शांतिपूर्ण माहौल में कदाचारमुक्त परीक्षा ली जाये| साथ ही साथ प्राचार्य को कई आवश्यक निर्देश दिये और परीक्षा में कोविड प्रोटोकाल का पालन करवाने का आदेश दिया।
विज्ञापन
वही दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान प्रतिकुलपति डॉ पी. ऍन. सिंह डिग्री महाविद्यालय का निरीक्षण किए। जाँच के दौरान ही एक राजनीतिक विज्ञान विषय का विद्यार्थी नक़ल करते पकड़ा गया जिसे निष्काषित कर दिया गया।