छपरा: सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करना समाज का भी काम: डा बीरेंद्र नारायण यादव

0

छपरा: बिहार विधान पार्षद डॉ.बीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि सार्वजनिक और सरकारी संपत्तियों की रक्षा करना सरकार का ही नहीं बल्कि समाज का भी कर्तव्य है।डा यादव अलख नारायण सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एकमा में मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजनान्तगर्त दस लाख रुपये की लागत से निर्मित चहारदिवारी के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज की रीढ़ होती है, इसलिए शैक्षणिक संस्थानों के विकास के प्रति वे हमेशा से संवेदनशील रहे हैं. अपने सीमित कोष से ज्यादा से ज्यादा संस्थानों तक कुर्सी बेंच से लेकर निर्माण कार्य का लाभ पहुंचाने का काम करने का उन्होंने प्रयास किया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

डॉ.यादव ने कहा कि योगिया हाईस्कूल में भी चोरी की बार बार की घटनाओं की सूचना मिलने पर दस लाख रूपये निर्गत करा कर वहां भी चहारदिवारी का काम कराया जा रहा है. शिक्षक नेता व परीक्षा सचिव विद्या सागर विद्यार्थी व मिथिलेश तिवारी ने कहा कि बिहार विधान पार्षद डॉ.यादव ने अपने कार्यकाल में ऐतिहासिक कार्य किया है.

मौके पर प्रधानाचार्य कृष्ण भगवान यादव, प्रो भूपेन्द्र प्रसाद सिंह, संतोष श्रीवास्तव, राजेश कुमार, राकेश सिंह,पंकज कुमार, मनजीत तिवारी, माकपा नेता अरूण कुमार, भाजपा नेता अविनाश चन्द्र उपाध्याय, मुकेश कुमार सिंह, सुभाष यादव,रघुवीर यादव, चुन्नु राम आदि थे.