छपरा: रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी की सूचना पर 11 जून, 2022 को रेलवे सुरक्षा बल, मऊ द्वारा गाड़ी सं. 19046 से 17 वर्ष की एक लड़की लावारिस हालत में मिली, जिसे चाइल्ड लाइन, मऊ को सुपुर्द किया गया। 11 जून, 2022 को रेलवे सुरक्षा बल चैकी, छपरा कचहरी द्वारा छपरा कचहरी स्टेषन के प्लेटफार्म सं. 2/3 से 05 वर्ष की एक बच्ची लावारिस हालत में मिली, जिसे चाइल्ड लाइन, छपरा को सुपुर्द किया गया।
12 जून,2022 को रेलवे सुरक्षा बल चैकी, आनन्दनगर द्वारा सिद्धार्थनगर स्टेषन पर घायल एक आयु 65 वर्षीय व्यक्ति को इलाज हेतु जिला अस्पताल, सिद्धार्थनगर में भर्ती कराया गया तथा उसके परिजन को सूचित किया गया।
10 जून, 2022 को रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेलवे पुलिस, थावे द्वारा गाड़ी सं. 05166 को चेक करने के दौरान 76 अदद अंग्रेजी शराब से भरा हुआ एक लावारिस बैग बरामद किया। जिसे अग्रिम कार्रवाइ हेतु सम्बंधित विभाग को सुपुर्द किया गया। 11 जून, 2022 को रेलवे सुरक्षा बल एवं अपराध आसूचना शाखा, छपरा द्वारा गाड़ी सं. 04652 से 38 अदद अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जिसे सम्बंधित विभाग को कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया। 12 जून, 2022 को रेलवे सुरक्षा बल, कप्तानगंज द्वारा कप्तानगंज रेलवे स्टेशन पर रात्रि गश्त के दौरान एक बैग में 77 अदद ट्रेटा पैक एवं 01 अदद रायल स्टेज अंग्रेजी शराब बरामद किया गया, जिसे सम्बंधित विभाग को कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।
10 जून, 2022 को गोरखपुर जं. स्टेषन के प्लेटफार्म सं. 09 पर एवं बस्ती रेलवे स्टेषन के प्लेटफार्म सं. 01 पर एक-एक अदद लावारिस बैग बरामद किया गया, जिसे संबंधित यात्री को सुपुर्द कर दिया गया। 11 जून, 2022 को रेल मदद की सूचना पर गाड़ी सं. 15909 से एक लावारिस बैग बरामद कर पोस्ट पर जमा किया। यात्री के उपस्थित होने पर बैग को सुपुर्द किया गया।