छपरा: सलिमापुर और कर्णपुरा में हुआ रावण वध कार्यक्रम

0

आतिशबाजी के शानदार नजारे का लोगों ने खूब उठाया आनंद

छपरा: अन्याय पर न्याय की दुराचार पर सदाचार की अधर्म पर धर्म की अच्छाई की बुराई पर सत्य की असत्य पर और अंधकार पर उजाले का प्रतीक विजया दशमी का पर्व शुक्रवार को हर्षोल्लास से मनाया गया।इस दौरान सलिमापुर और कर्णपुरा गांव में रावण वध का भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।सलिमापुर में दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में आयोजित रावणवध कार्यक्रम का उद्घाटन निवर्तमान जिला परिषद अध्यक्षा मीणा अरुण ने किया।जंहा पर सलिमापुर बड़ा पोखर के पास स्थित रावण का पुतला दहन किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उक्त कार्यक्रम में रावण वध के लिये बहुत ही आकर्षक ढंग से पटाखों की आतिशबाजी की गई।हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने आतिशबाजी के शानदार नजारे का आनन्द लिया। वहीं शुक्रवार की देर शाम कर्णपुरा गांव में भी रावण के पुतले का दहन स्थानीय बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल के विधिवत पूजन के बाद आयोजन समिति द्वारा किया गया। इसके पूर्व राम-रावण के बीच चले प्रतीकात्मक युद्ध का भी दर्शकों ने भरपूर लुत्फ उठाया। आतिश बाजी के इस शानदार नज़ारे को देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी। भीड़ को संभालने में मढ़ौरा एसडीपीओ व थाना पुलिस के पदाधिकारी व जवान मौजूद रहे।