छपरा: विवाह समारोह से लौट रही स्कॉर्पियो 20 गहरे गड्ढे में गिरी, चालक व सवारी जख्मी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के तरैया थाना क्षेत्र के गंडार गांव में गुरूवार की सुबह पटना से विवाह समारोह से लौट रही एक स्कॉर्पियो 20 फीट गहरे गड्ढे में पलट गई। घटना पटना सिवान मुख्य पथ एसएस 73 पर स्थित रामबाग गंडार पुल के समीप की है। रामबाग में घंटी बाबा मंदिर से लगभग 300 मीटर पश्चिम पुल के पास गड्ढे में अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो पलट गई। जानकारी के अनुसार सिवान जिले के नवीगंज प्रखंड के उज्जैन गांव से यह गाड़ी बुधवार को एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पटना गई थी। गुरुवार की सुबह शादी समारोह से लौटने के दौरान यह घटना घटित हो गई। बताया जाता है कि घटना के समय गाड़ी में ड्राइवर के अलावा सिर्फ एक व्यक्ति ही सवार था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हादसे में घायल ड्राइवर ने बताया की पुल के नजदीक पहुंचने पर अचानक सामने से आ रहा ट्रक दिखा और ट्रक से बचने के चक्कर में संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी पुल के रेलिंग से टकरा गई। इस दौरान गाड़ी पुल के नीचे 20-25 फीट गहरे गड्ढे में पलट गई तथा क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें चालक एवं साथ बैठे व्यक्ति को भी घायल हो गए। आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े एवं गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला। घायलों का इलाज पास में स्थित जीवनदान हॉस्पिटल में किया गया। घटना की सूचना पाकर तरैया राजद प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश यादव मौके पर पहुंचे एवं घटना में घायल लोगों की स्थिति जानने के बाद गाड़ी को गड्ढे से निकालने की कवायद शुरू हो गई। लगातार हो रही बारिश की वजह से गाड़ी को गड्ढे से निकालने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। घंटों मशक्कत के बाद जेसीबी की सहायता से गाड़ी को गड्ढे से बाहर निकाला गया।