छपरा: सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड के मुकरेरा स्थित विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में “खेल मंत्री” द्वारा “वीआईपी क्रिकेट एकेडमी” का उद्घाटन हुआ तथा स्पोर्ट्स प्रतिभागियों को मैडल द्वारा पुरस्कृत करके उत्साहित किया गया। विद्यालय के सभी मान्य शिक्षक शिक्षिकागण तथा अन्य सदस्य गणों की उपस्थिति में खेल मंत्री की उपस्थिति सभी को आह्लादित की।
मंत्री ने अपने करकमलों से सारण जिले में स्थित एकमात्र शैक्षणिक संस्थान “विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल” जिसमें एकेडमी की पूर्ण सुविधा है तथा जिसमें छात्राओं को विशेष रूप से प्रोत्साहित करने हेतु एवं सर्वत्र अपनी पहचान विकसित करने हेतु प्लेटफार्म की सुविधा भी है। विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल” में स्थित वी0 आई0 पी0 क्रिकेट एकेडमी में छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
इससे छात्राओं के बीच उत्साह का संचार हुआ। इस शुभ अवसर पर छात्राओं द्वारा मान्य मंत्री जी एवं सहागंतुकों का भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात मंत्री ने फीता काटकर वी0 आई0 पी0 क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन कर छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए अपना शुभाशीष प्रदान किया।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक सह रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ0 राहुल राज ने मंत्री को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए क्रिकेट एकेडमी छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल के माध्यम से भी राष्ट्र में अपनी अलग पहचान कायम की जा सकती है। इसके माध्यम से अनुशासन का स्वरूप भी विकसित होता है तथा शारीरिक एवं मानसिक उत्साह, बल का संचार होता है। इस शुभ अवसर पर निदेशक के साथ विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक एकेडमी के प्रभारी अमित कुमार (कोच) समेत सभी शिक्षक व शिक्षिका, छात्र-छात्राओं तथा अन्य सहयोगी सदस्य उपस्थित थे।