छपरा : मुंबई-छपरा के बीच ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन 17अप्रैल से शुरू

0
train

छपरा : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 01207/01208 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस(मुम्बई)-छपरा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई) ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई) से 17 अप्रैल, 2021 को तथा छपरा से 20 अप्रैल, 2021 को तथा 01211/01212 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 18 अप्रैल, 2021 को तथा छपरा से 21 अप्रैल, 2021 को निम्नवत किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

01207 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई)-छपरा ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी 17 अप्रैल, 2021 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई) से 23.45 बजे प्रस्थान कर दादर से 23.58 बजे, दूसरे दिन थाणे से 00.25 बजे, भिवंडी रोड से 01.15 बजे, वसई रोड से 03.40 बजे, सूरत से 07.25 बजे, बडोदरा से 10.55 बजे, रतलाम से 15.30 बजे, कोटा से 20.50 बजे, सवाई माधोपुर से 22.25 बजे, तीसरे दिन बयाना से 00.50 बजे, आगरा फोर्ट से 03.45 बजे, टुण्डला से 04.50 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 10.20 बजे, ऐशबाग से 12.10 बजे, गोण्डा से 16.25 बजे, बस्ती से 18.25 बजे, गोरखपुर से 21.05 बजे, भटनी से 22.05 बजे तथा सीवान से 22.55 बजे छूटकर चैथे दिन छपरा 00.15 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 01208 छपरा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई) ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 20 अप्रैल, 2021 को छपरा से 16.40 बजे प्रस्थान कर, सीवान से 17.35 बजे, भटनी से 18.10 बजे, गोरखपुर से 20.50 बजे, बस्ती से 22.00 बजे, गोण्डा से 23.45 बजे, दूसरे दिन ऐशबाग से 03.50 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 05.50 बजे, टुण्डला से 11.35 बजे, आगरा फोर्ट से 12.50 बजे, बयाना से 16.05 बजे, सवाई माधोपुर से 18.30 बजे, कोटा से 20.20 बजे, तीसरे दिन रतलाम से 01.50 बजे, वडोदरा से 06.10 बजे, सूरत से 08.25 बजे, वसई रोड से 12.40 बजे, भिवंडी रोड से 13.20 बजे, थाणे से 14.20 बजे तथा दादर से 14.55 बजे छूटकर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई) 15.20 बजे पहुंचेगी। इस विशेष गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 11, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा एसएलआरडी के 02 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।

01211 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 18 अप्रैल, 2021 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 14.30 बजे प्रस्थान कर थाणे से 14.55 बजे, भिवंडी रोड से 15.30 बजे, वसई रोड से 16.25 बजे, सूरत से 19.50 बजे, बडोदरा से 22.00 बजे, दूसरे दिन रतलाम से 02.20 बजे, कोटा से 07.40 बजे, सवाई माधोपुर से 09.15 बजे, बयाना से 11.35 बजे, आगरा फोर्ट से 14.30 बजे, टुण्डला से 15.35 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 21.05 बजे, ऐशबाग से 22.50 बजे, तीसरे दिन गोण्डा से 03.10 बजे, बस्ती से 05.10 बजे, गोरखपुर से 07.50 बजे, भटनी से 08.50 बजे तथा सीवान से 09.40 बजे छूटकर छपरा 10.50 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 01212 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 21 अप्रैल, 2021 को छपरा से 05.40 बजे प्रस्थान कर, सीवान से 06.35 बजे, भटनी से 07.10 बजे, गोरखपुर से 09.20 बजे, बस्ती से 10.25 बजे, गोण्डा से 12.00 बजे, ऐशबाग से 15.30 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 17.20 बजे, टुण्डला से 22.55 बजे, दूसरे दिन आगरा फोर्ट से 00.10 बजे, बयाना से 03.05 बजे, सवाई माधोपुर से 05.25 बजे, कोटा से 07.05 बजे, रतलाम से 12.25 बजे, वडोदरा से 16.45 बजे, सूरत से 18.50 बजे, वसई रोड से 22.30 बजे, भिवंडी रोड से 23.05 बजे तथा थाणे से 23.58 बजे छूटकर तीसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस 00.40 बजे पहुंचेगी। इस विशेष गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 20 तथा एसएलआरडी के 02 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।