छपरा: जिले के इसुआपुर प्रखण्ड के रामपुर अटौली पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया धनन्जय पांडे तथा नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. साथ ही नवनिर्वाचित सरपंच संजय ओझा तथा पंच सदस्यों को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.साथ ही पंचायत के उप मुखिया का चुनाव कराया गया जिसमें प्रभावती देवी तथा दूधनाथ साह उमीदवार बने.इस चुनाव में प्रभावती देवी छः के मुकाबले आठ मत पाकर बिजई घोषित हुईं. उन्हें मुखिया धनन्जय पांडे ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.वही उप सरपंच पद के लिये संतोष ओझा निर्बीरोध विजेता घोषित किये गए.
इसके पूर्ब परबेक्षक के रुप मे आये जिला योजना पदाधिकारी बिधानचन्द राय तथा निर्बाची पदाधिकारी सह बीडीओ चन्दन कुमार ने मुखिया धनन्जय पांडे तथा सरपंच संजय ओझा को पद तथा गोपनीयता की शपथ दिलाई .साथ ही नवनिर्वाचित सदस्यों को शराब सेवन से दूर रहने,जिंदगी में कभी शराब नहीं पीने की भी शपथ दिलाई गई. वही लौआ पंचायत के मुखिया संगीता देवी तथा सरपंच ललन बैठा को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई . साथ ही उप मुखिया के लिए रिंकू कुमारी तथा गीता देवी के बीच चुनाव कराया गया .जिसमें रिंकू कुमारी 7 के बदले 8 वोटों से विजई हुई उन्हें भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.वही उपसरपंच के लिये मीरा देवी निर्बीरोध चुनी गई .