छपरा: सम्मान के साथ बीएसएफ जवान के शव का किया गया सुपुर्द-ए-खाक

0

मढ़ौरा के भावलपुर गांव में छुट्टी के दौरान 27 अक्टूबर को हृदयाघात से हो गई थी मौत

छपरा: शुक्रवार को मढ़ौरा के भावलपुर गांव के कब्रिस्तान में सम्मान के साथ बीएसएफ के जवान के शव को सुपुर्द ए खाक किया गया।इस मौके पर बीएसएफ के जवानों समेत स्थानीय युवाओं ने भी राष्ट्रीय तिरंगे के साथ शव यात्रा निकाली और गांव स्थित कब्रिस्तान में सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।मृतक जवान सारण जिले के भावलपुर गांव निवासी महरूम मोहम्मद महमद्दीन का पुत्र समसुदीन था।जिनकी मृत्यु घर पर छुट्टियां बिताने के दौरान 27 अक्टूबर की शाम को को हृदयाघात से हो गई थी। फिलहाल वो किशनगंज में तैनात किए गए थे और 1995 बैच के कांस्टेबल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मिली जानकारी के अनुसार पिछले 16 तारीख को छुट्टी लेकर घर आये थे और उनकी छुट्टी अगले माह नवंबर की 4 तारीख तक थी।इसी बीच जवान की मौत से घर मे छुट्टी की खुशियां काफूर हो गई।उनकी पत्नी महफीजा खातून और चार पुत्रियों में नगमा प्रवीण, नाजिया प्रवीण, सुहाना प्रवीण, शमा प्रवीण का रोरो कर बुरा हाल था। मृतक जवान के भाई तीन भाइयों में दो भाई बीएसएफ में बीएसएफ में ही है।अखिल भारतीय मानव आर्मी के संस्थापक वीर आदित्य पहुंचकर बीएसएफ जवान समसुद्दीन को श्रद्धांजलि दिए और मानव आर्मी के टीम बीएसएफ जवान के सम्मान में तिरंगा मार्च निकाला गया ।