छपरा : मुख्य सचिव, बिहार सरकार की अध्यक्षता में नगर विकास एवं आवास विभाग की योजनाओं के लेकर वीडियों कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से हुयी बैठक के बाद जिलाधिकारी डॉ0 निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा सरण जिला में नवसृजित तीन नगर पंचायतों कोपा, माँझी और मशरख मेंदिनांकः-09.06.2021 से कार्य प्रारम्भ करने को निर्देश दिया गया। इन तीनों नगर पंचायतों को उनके पास के नगर पंचायत से जोड़ा गया है। कोपा नगर पंचायत को रिविलगंज नगर पंचायत से माँझी नगर पंचायत को एकमा से तथा मशरख नगर पंचायत को मढ़ौरा नगर पंचायत से जोड़ा गया है और वहाँ के कार्यपालक पदाधिकारियों को इन नवसृजित नगर पंचायतों का अरिरिक्त प्रभार दिया गया है। जिलाधिकारी के द्वारा रिविलगंज, एकमा और मढ़ौरा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारियों के निर्देश दिया गया कि नवसृजित नगर पंचायत में किसी एक सरकारी भवन को कार्यालय के लिए चिन्हित कर आज ही अनुमोदन कराकर वहाँ कार्यालय प्रारम्भ करें। जिलाधिकारी ने कहा कि इस तीनों जगहों पर पर्यवेक्षीय पदाधिकारी के रूप में प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जा रही है साथ ही यहाँ के लिए एक लिपिक एवं एक कार्यपालक सहायक की भी प्रतिनियुक्ति आज हीं की जा रही है जो कल से विधिवत कार्य प्रारम्भ करेंगे।
जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि इन नगर पंचायतों में जरूरी समानों की खरीददारी कर ली जाय और जरूरी हो तो आऊट सोर्सिंग के माध्यम से मानव बल के लिए विज्ञापन निकाल दिया जाय और तब तक दिहाड़ी मजदूर से कार्य कराया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि आसन्न मानसुन को देखते हुए नालों की सफायी और उड़ाही कल से ही करानी शुरू की जाय ताकि जल-जमाव की स्थिति पैदा न हो। नालों की सफाई में अगर कहीं अवरोधक हो तो उसे हटा दिया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि अगर पम्प की जरूरत है तो उसे खरीद लिया जाय अथवा किराया पर लिया जाय परन्तु प्रयास किया जाय कि वर्षात के दिनों में नगर निकायों में कहीं भी जल-जमाव नहीं हो। जिलाधिकारी ने कहा कि नवसृजित तीनों नगर पंचायतों में मास्क विरतण नगर पंचायत के द्वारा करायी जाय। बैठक जिलाधिकारी के साथ नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम तथा एकमा, रिविलगंज एवं मढ़ौरा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित थें।