छपरा: ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक ने ग्राहक को पीटा

0

छपरा: जिले के मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव में भारतीय स्टेट बैंक चैनपुर के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के द्वारा रूपये निकालने आए वृद्ध बीमार व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर दिया गया। घायल को इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घायल वृद्ध ने थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गयी है। आवेदन में कवलपुरा गांव निवासी पुत्र सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि उनका कवलपुरा गांव में ही भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया चैनपुर के ग्राहक सेवा केंद्र में बचत खाता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वे बीमार चल रहे हैं। शनिवार को ग्राहक सेवा केंद्र पर पहुंच तीन हजार रुपए निकालने की कोशिश की जिस पर ग्राहक सेवा केंद्र संचालक राजीव कुमार उर्फ राजा बाबू ने कहा कि इतने रूपये निकालने पर दो सौ रुपए कमीशन लगेगा। उन्होंने अपना बचत खाता बंद करने की बात कही इतना कहते ही उन्होंने उन्हें मारना पीटना शुरू किया जिसमें वे गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गए। थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।