छपरा : बैंक से पैसा निकासी कर लौट रहे व्यक्ति से उच्चकों ने बाइक की डिक्की से रुपये उड़ाने का किया असफल प्रयास

0

पुत्री की शादी के लिए बैंक से रुपये निकासी कर पुत्र के साथ बाइक से जा रहा था घर

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

छपरा : जिले के तरैया थाना क्षेत्र के तरैया बाजार स्थित एसबीआई बैंक के समीप एक व्यक्ति के बाइक की डिक्की से रुपए उड़ाकर भाग रहे एक उचक्के को दुकानदारों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और उसकी धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार भलुआ शंकर डीह गांव निवासी मोहम्मद सलाउद्दीन अंसारी अपने पुत्र के साथ मुरलीपुर स्थित पीएनबी बैंक से रुपए निकासी कर लौट रहे थे। इस दौरान तरैया एसबीआई बैंक के बगल में स्थित इंडियन गैस एजेंसी में कुछ कार्य को लेकर उनका पुत्र बाइक लगाकर चला गया। तब तक एक उचक्के ने उसके बाइक की डिक्की को खोलकर उसमें रखे हुए पैसे निकाल कर भागने लगा। तब तक उनका पुत्र रुपए निकालते हुए उसे देख लिया और हल्ला किया। जिस पर दुकानदारों ने उचक्के को खदेड़ कर पकड़ लिया और उसकी धुनाई कर दी।

इस दौरान सूचना पाकर मौके पर पहुंची तरैया थाने की पुलिस ने उचक्के को गिरफ्तार कर थाने ले गई। पुलिस को पूछताछ के दौरान गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम विकास ग्वाला, पिता मिश्रीलाल ग्वाला, साकिन फाटा पुकुर थाना राजगंज जिला जलपाईगुड़ी बंगाल तथा एक अन्य साथी जो उसके धुनाई के बाद बाइक लेकर फरार हो गया था का नाम पूजन ग्वाला पिता स्वर्गीय धर्मेंद्र ग्वाला बताया। पुलिस गिरफ्तार व्यक्ति से शक्ति के साथ पूछताछ कर रही है। मोहम्मद सलाउद्दीन ने बताया कि अपनी पुत्री की शादी के लिए पीएनबी बैंक से अपने पुत्र के साथ 49 हजार रुपए निकासी कर बाइक से लौट रहे थे। निकासी किए गए रुपए बाइक की डिक्की में रखा हुआ था। उनकी पुत्री की शादी 12 अप्रैल को है। समाचार प्रेषण तक पुलिस मामले की जांच कर रही थी।