छपरा : जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के बेलदारी गांव निवासी रामेश्वर राय के पुत्र कौशल राय की पीट कर की गई निर्मम हत्या व एक व्यक्ति को घायल कर देने के मामले में दाउदपुर थाना में मृतक की पत्नी सविता देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें गांव के हीं राजनाथ राय उर्फ झड़ीलाल राय के पुत्र पवन कुमार उर्फ चुन्नू राय, कन्हैया राय के पुत्र कमलेश राय सहित चार लोगों को नामजद किया गया है। जीविका समूह से जुड़ी सविता देवी ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। बता दें कि शुक्रवार को पवन कुमार राय उर्फ चुन्नू राय व कमलेश राय एक बाइक से तेज गति से जा रहे थे।
उस वक्त अपने दरवाजे पर मौजूद कौशल राय ने बाइक जरा धीरे चलाने की सलाह दी। यह बात दोनों युवकों को नागवार गुजरा और वे उनसे उलझ गए। उसके बाद बाता-बाती करते देख स्थानीय लोगों ने समझा कर मामले को सलटा दिया। उसी दिन शाम को सब्जी खरीदने के लिए कोहड़ा बाजार जाते वक्त इनायतपुर प्राथमिक विद्यालय के समीप नामजद चार लोगों ने घेर कर कौशल राय एवं उनके साथ पशुराम राय को पीट-पीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। जिनमे से घायल पशुराम राय का सदर अस्पताल छपरा में इलाज चल रहा है। वहीं चिंताजनक स्थिति में छपरा से पटना ले जाते वक्त कौशल राय ने रास्ते में शीतलपुर के समीप दम तोड़ दिया। परिवार में अभी भी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद नामजद लोगों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है।