छपरा: बिहार समेत सारण जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिना मास्क लगाकर बाहर निकलने वालों की अब खैर नहीं है। पुलिस ने बिना मास्क लगाने वालों के खिलाफ अभियान शुरू किया है। इस अभियान को लेकर मशरक तरैया मोड़ पर मढ़ौरा डीसीएलआर रविशंकर शर्मा, डीएसपी इंद्रजीत बैठा,सीओ ललित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा की संयुक्त अगुवाई में अभियान चलाकर मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ जुर्माना वसूला गया।
इसके तहत मशरक क्षेत्र के तरैया मशरक तिनमुहानी पर पुलिस ने सैकड़ों वाहन को रोक कर 50 लोगों को बिना मास्क के पकड़ा गया और ना केवल जुर्माना वसूला बल्कि उन्हें कड़ी चेतावनी भी दी। इसके तहत यात्री और प्राइवेट वाहनों की जांच की गई। जिन यात्रियों के पास मास्क नहीं थे उन्हें 50 रुपए की रसीद काट कर मास्क दिया गया।पुलिस की सख्ती का असर ही रहा की बाजारों में मास्क लगाकर घूमने वालों की संख्या में इजाफा देखा गया। हाल के दिनों में मशरक प्रखंड क्षेत्र के बाजारों में बिना मास्क बाजार निकलने वालों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई थी।