छपरा: पीएनबी बैंक में खाता खोलने को लेकर हंगामा, बैंक स्टाप एवं ग्राहक दोनों ने थाने में किया शिकायत

0

छपरा: जिले के तरैया प्रखंड के तरैया-मुरलीपुर नहर के समीप स्थित पंजाब नेशनल बैंक में आंगनबाड़ी पोषाहार के लिए खाता खोलने को लेकर बैंक के स्टाफ एवं आंगनबाड़ी सेविका के पति के बीच कहासुनी होते होते बात तू-तू मैं-मैं से लेकर थाने तक पहुंच गई। जिसके बाद बैंक अधिकारी एवं ग्राहक द्वारा तरैया थाने में शिकायत दर्ज कराया गया हैं। इस सम्बंध में बैंक में खाता खुलवाने गए तरैया प्रखंड के डुमरी पंचायत के वार्ड नंबर 14 में नव संचालित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 136 की सेविका मधुमाला सिंह के पति प्राण कुमार सिंह द्वारा दर्ज शिकायत में आरोप लगाया गया हैं कि आंगनबाड़ी पोषाहार का खाता खुलवाने के संदर्भ में तकरीबन एक महीने से बैंक का चक्कर लगा रहा हूं जिसके बारे में मैंने समेकित बाल विकास परियोजना केंद्र की महिला पर्यवेक्षिका एवं सीडीपीओ को भी अवगत कराया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आज जब मैं खाता खुलवाने के लिए पहुंचा तो प्रभारी शाखा प्रबंधक ने मुझसे कहा कि पांच हजार रुपये दीजिए तो खाता तत्काल खुल जाएगा। इस बात का विरोध करते हुए जब मैंने कहा कि यह तो सरकारी खाता है घूस किस बात का, इस पर वह आग बबूला हो गए और मेरे साथ दुर्व्यवहार करते हुए गाली गलौज करने लगें और बैंक से बाहर निकाल दिए। वहीं प्रभारी शाखा प्रबंधक रंजीत कुमार यादव द्वारा दिए गए शिकायती पत्र में आरोप हैं कि जब वे बैंक में थे उस समय तीन लड़के आए और खाता खुलवाने संबंधी पूछताछ किए तब मैंने स्टेट लेवल बैंकर्स कमिटी (एसएलबीसी) द्वारा लॉकडाउन की परिस्थिति में कार्य संपादन हेतु जारी किए गए दिशा निर्देशों का हवाला देते हुए बताया कि आप 1 जून को या उसके बाद आइए, इसी बात पर उनलोगों द्वारा गाली-गलौज करते धमकी दी गई, उसके बाद गार्ड ने आकर बीच बचाव करते हुए उनको बैंक से बाहर निकाला। पुलिस दोनों पक्षों द्वारा प्राप्त शिकायत के आलोक में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।