छपरा: जिले के मशरक प्रखंड के बाजार क्षेत्र में अवस्थित कन्या मध्य विद्यालय में कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प के दौरान विद्यालय बंद रखने पर बीडीओ मशरक मनोज कुमार ने विद्यालय प्रधानाध्यापक समेत सभी सहायक शिक्षकों को स्पष्टीकरण जारी करते हुए लिखा कि क्यूं न आप सभी के वेतन पर रोक लगाते हुए विभागीय कार्रवाई की जाए। मामलेे में बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि 26 जुलाई को कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प के रूप में कन्या मध्य विद्यालय का चयन किया गया था वही विद्यालय पर जब वैक्सीनेशन कार्य में लगें कर्मचारी पहुंचे तों विद्यालय बंद था जिससे वैक्सीन लेने वाले लोग हंगामा करने लगें।
मौके पर उनकेे द्वारा कन्या मध्य विद्यालय पहुंच देखा गया तों इस दौरान स्कूल बंद था। जिस पर नाराजगी प्रकट करते हुए प्रधानाचार्य धीरेन्द्र कुमार समेत पूरे सहायक शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा। बीडीओ मनोज कुमार ने कहा कि लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्पष्टीकरण संतोषजनक न मिलने पर उच्च अधिकारियों के पास विभागीय कार्रवाई करने के लिए लिखा जाएगा।