छपरा: मढ़ौरा स्थानीय रामपुर पंचायत के करीब आधा दर्जन चिन्हित स्थानों पर शनिवार को किये किए जा रहे वैक्सीनेशन के दौरान टीका लेने पहुंचे ग्रामीणों ने स्वास्थ्यकर्मियों के समक्ष जमकर हंगामा किया। इस हंगामे के कारण कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई और टीकाकरण को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा। बाद में मढ़ौरा रेफ़रल अस्पताल के हेल्थ मैनेजर सुशील गौतम ने वहां पहुंचकर प्रशासन की मदद से स्थिति को नियंत्रित किया। मढ़ौरा रेफरल अस्पताल के हेल्थ मैनेजर सुशील गौतम के अनुसार शनिवार को रामपुर पंचायत के रामपुर हाई स्कूल, रामपुर मिडिल स्कूल, रामपुर दक्षिण भाग, नंदजोड़ा, हरपुर ,रामपुर खोरामपुर मिडिल स्कूल पर टीकाकरण का कार्य शुरू किया गया था।
पंचायत के उक्त सभी टीकाकरण केंद्रों पर करीब 1500 वैक्सीन भेजी गई थी लेकिन वहां वैक्सीन लेने वालों की संख्या हजारों में थी जिस कारण पहले हम पहले हम के चक्कर में ग्रामीण आपस में ही उलझ गए और स्वास्थ्य कर्मियों पर वैक्सीन कम लाने का ठीकरा फोड़ते हुए उन पर बरस गए । इसके बाद कुछ देर के लिए वैक्सीनेशन को रोका गया और बाद में स्थिति नियंत्रित होने के बाद फिर टीकाकरण कार्य को पूरा किया गया। ग्रामीणों के अनुसार जितने लोगों ने आज टीका लिया उससे कहीं ज्यादा संख्या में ग्रामीण बिना टीका लिए ही वापस हो गए जिससे लोगों में काफी असंतोष व्याप्त है।