छपरा: रास्ता अतिक्रमण के खिलाफ ग्रामीणों ने जताया रोष

0

छपरा: जिले के तरैया थाना क्षेत्र के डुमरी छपिया गांव के वार्ड संख्या 14 में एक ग्रामीण रास्ते को अतिक्रमण कर बंद कर दिया गया हैं। जिसको लेकर प्रभावित परिवारों ने स्थानीय प्रशासन के प्रति रोष जताते हुए सड़क पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 200 परिवार रहने वाले इस मोहल्ले में जाने वाली एकलौती ग्रामीण सड़क को अतिक्रमण कर बंद कर दिया गया है। इस संबंध में इसुआपुर सीओ को लिखित आवेदन भी दिया गया लेकिन दो साल से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनका कहना था कि सीओ द्वारा सरकारी अमीन के साथ दो बार मापी किया गया, बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिसके वजह से लगभग दो सौ परिवारों को घर आने- जाने के लिए रास्ता नहीं है। यहां तक की शादी विवाह के समय बरात की गाड़ी दरवाजे तक नहीं पहुंच पाती और कोई व्यक्ति बीमार हो जाए तो एंबुलेंस भी पहुंचने का रास्ता नहीं है। ऐसे में बीमार व्यक्ति को चारपाई पर रख कर के आधा से 1 किलोमीटर तक की दूरी तय करनी पड़ती है। इस संबंध में पूछने पर इसुआपुर सीओ पुष्कल कुमार ने बताया की दो बार उस स्थल की मापी की जा चुकी है, लेकिन मापी का कार्य पुर्ण नहीं हो सका। फिलहाल अमीन की कमी है, अमीन की व्यवस्था होते ही मापी कर रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।