चौकीदार पर पासपोर्ट इंक्वायरी में राशि लेने आरोप

0
police

परवेज अख्तर/सिवान : सरकार की मंशा है कि पुलिस दलालों से दूर रहकर थाने पर आने वाले मामलो को प्राथमिकता के आधार पर निपटाए, लेकिन यहां तो अंधेरी नगरी चौपट राजा जैसा आलम चल रहा है। थाना परिसर दलालों का अड्डा बनकर रह गया है। लोगों का यह भी कहना है कि केस चाहे जो भी हो वारदातों के लिए प्राथना पत्र दे दो फिर चक्कर काटते रहिए। फरियादी की कोई सुनवाई नहीं जब तक दलालों से आपका संपर्क नहीं होगा। इसका जीता जागता उदाहरण थाना के ही चौकीदार द्वारा पासपोर्ट इंक्वायरी में 900 रुपए लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है। इसका तब पता चला जब ग्रामीणों ने खुफिया कैमरा लगाकर यह लेनदेन की बात को वीडियो बनाया।एमएच नगर थाने में थाने का मुंशी का जो भी कार्य है सारा कार्य चौकीदार ही करता है और चौकीदार के माध्यम से पासपोर्ट इंक्वायरी में पैसा लिया जाता है। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि युवक मंद्रौली का रहने वाला है, चौकीदार का परिचित था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali