चीनी मिल पर प्रदर्शन करने के आरोप 49 नामजद व 150 अज्ञात पर प्राथमिकी

0
FIR

परवेज अख्तर/सिवान : पचरुखी चीनी मिल के जमीन पर पक्का निर्माण कार्य के विरोध में सड़क पर विरोध प्रदर्शन करने, सड़क जाम कर यातायात बाधित करने तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में सीओ रामानंद सागर के आवेदन पर 49 लोगों पर नामजद तथा 150 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। जेल जाने वालों में उमेश कुमार सिंह, भीम सिंह, भाजयुमो के जिला महामंत्री त्रिलोकी प्रसाद शामिल है। नामजद लोगों में उमेश कुमार सिंह, भीम सिंह,त्रिलोकी प्रसाद,योगेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, अमरेश सिंह, संजय सिंह, दरोगा सिंह, जगरन्नाथ सिंह, किस्मती देवी, कुंती देवी आदि शामिल हैं।ज्ञात हो कि तीसरे दिन शनिवार को भी पचरुखी चीनी मिल के पास पक्का निर्माण कार्य चलता रहा। बता दें कि 20 एवं 21 दिसंबर को डीआरटी कोर्ट के आदेश पर सिवान भूमि उपसमाहर्ता संजय कुमार के नेतृत्व में दलबल के साथ भूमि का सीमांकन हो रहा था, जहां उनके द्वारा पक्का निर्माण पर अपनी अनभिज्ञता जाहिर करते ही लोग उग्र हो गए और हो हंगामा करने लगे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन द्वारा प्रदर्शनकारियों लाठीचार्ज कर दिया गया जिसमें कई महिला-पुरुष घायल हो गए। घायलों का इलाज स्थानीय पीएचसी एवं अन्य जगहों पर कराया गया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali