परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखा की उपभोक्ता से कुछ ठगों ने 10 हजार मुनाफा का लालच देकर उसके पार रखे रुपये उड़ा लिए। पीड़ित महिला पड़ौली साह टोला निवासी शाहिद मियां की पत्नी आमना बीवी ने बताया कि वह शुक्रवार को किसी कार्य वर्ष बैंक शाखा में आई और अपने खाते से 10 हजार रुपये का निकासी कर शाखा से निकल ही रही थी तभी दो अज्ञात युवकों ने महिला को अपने झांसे में ले लिया यह कहते हुए कि 20 हजार रुपये उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से लेकर के भागे हैं। शाखा के कैशियर जमा नहीं ले रहे हैं। महिला उन लोगों के प्रभाव में आ गई और उन लोगों द्वारा रुमाल में कागज का बंधा बंडल 20 हजार ले लिया और इसी बीच ठगों ने उसके पास रखे 10 हजार की ठगी कर ली। महिला काफी देर तक नथुनी महतो के घर स्थित नबीगंज में इंतजार करती रही। उक्त दोनों ठग युवकों के नहीं आने पर इसकी शिकायत आसपास और ग्रामीण बैंक शाखा नबीगंज और ओपी में आवेदन देकर की। महिला का कहना है कि बैंक शाखा में वे दोनों आपस में गुफ्तगू कर रहे थे। बैंक प्रबंधन सीसीटीवी खंगाला तो निश्चित रूप से उन लोगों की पहचान हो जाएगी। इधर ओपी प्रभारी ने कहा कि मामले को गंभीरता में लेते हुए ठगों की शिनाख्त हेतु जांच पड़ताल तेज कर दी गई है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]