छपरा: छपरा के पुलिस कप्तान संतोष कुमार के द्वारा नगर थाना क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान नगर थाना के पांच पुलिस कर्मियों को ड्यूटी से अनुपस्थित पाया गया. जिसको लेकर उनके द्वारा पांचो पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए गए उनके एक दिन का वेतन काटा गया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने लॉक डाउन का अनुपालन कराने के लिए ड्यूटी पर लगाए गए 5 पुलिसकर्मियों को अनुपस्थित पाया. जिसको लेकर उनके ऊपर कार्रवाई की गई है.
उन्होंने बताया कि ड्यूटी के दौरान नगर थाना के पुअनि पुरुषोत्तम नारायण सिंह, अस्दुल इस्लाम, सअनि विनय कुमार सिंह, संजय कुमार-1 एवं रामजी यादव को अधिकृत रूप से ड्यूटी से अनुपस्थित पाया गया था. पांचो को ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाने को लेकर उनके 1 दिन का वेतन जब्त किया गया है. इसके साथ ही चेतावनी दी गई है कि अगर वह ड्यूटी के दौरान इस प्रकार की पुनरावृति करते हैं तो उनके खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. वहीं एसपी ने जिले वासियों से अपील किया कि वैश्विक महामारी से निपटने के लिए लोग पुलिस का सहयोग करें. अति आवश्यक होने पर घर से निकले और घर से निकले तो मास्क लगाकर ही निकले. साथ ही दो गज दूरी का पालन करें.