छपरा: आज विश्व ब्राह्मण दिवस है, आज पुरे विश्व के कोने कोने में रह रहे सभी ब्राह्मण समाज ने विश्व ब्राह्मण दिवस पर अपनी अपनी शुभकामनाएं एवं बधाइयां देकर अपनी एकता का परिचय देने का कार्य किया है, इसी क्रम में सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के बहरौली पाण्डेय टोला में ब्राह्मण दिवस समारोह आयोजित किया गया। वहां उपस्थित सभी लोगों ने इस मौके पर एक दूसरे को बधाई दी और ब्राह्मण पुष्यमित्र शुंग के छायाचित्र के सामने दिप प्रज्जवलित किया । मौके पर अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह गौ भक्त भागवत कथा वाचक अभिनव सिद्धान्त दास ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि आज का दिन हमारे जीवन का सबसे बड़ा दिन है, हमें ये दिन हमेशा याद रखने की जरूरत है ताकि हमारे आने वाले वंश इस ऐतिहासिक दिवस को और भी उर्जा के साथ मनायेंगे।
इस मौके पर अभिनव शांडिल्य कान्हा जी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म की जय हो शुंग ब्राह्मणों का वह वंश है जिनके शासनकाल में कभी भी यवन भारत में अपने पैर नही जमा पाए थे, तथा शुंग ब्राह्मणों के शासनकाल में सनातन धर्म अपने चरम पर था । इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि अग्नि मित्र शुंग के पुत्र सम्राट पुष्यमित्र शुंग ने अपने शासनकाल में 2 अश्वमेध यज्ञ किए और लगभग समस्त भारत पर शासन किया। दक्षिण के कुछ हिस्से छोड़कर शुंग वंश ने लगभग 100 वर्षो तक शासन किया उसके बाद दूसरा ब्राह्मण राजवंश की शुरुआत हुई जिसका नाम था कण्व वंश। 1 जून को इन्ही की जयंती के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण दिवस मनाया जाता है। मौके पर श्री लक्ष्मण तिवारी जी,शशिभूषण पाण्डेय जी,पं प्रिंस मौनस, चुनमुन बाबा,अरविंद बाबा आदि लोग लोग मौजूद रहे।